Karnataka: Bidar School को बड़ी राहत, कोर्ट ने कहा- CAA पर नाटक करना देशद्रोह नहीं | वनइंडिया हिंदी

2020-03-07 3,494

The Shaheen School in Bidar of karnataka, which has been facing Sedition charges, has come as a big relief. The district court of Bidar granted interim bail to 5 people including parents and children associated with the school. The district court has said that the court has not seen a case of Sedition against the school. The court said that "prima facie the case of section 124A of the IPC does not appear to be formed.

देशद्रोह के आरोपों से जूझते बीदर के शाहीन स्कूल को बड़ी राहत मिली है. बीदर की जिला अदालत ने स्कूल से जुड़े अभिभावकों और बच्चे समेत 5 लोगों को अंतरिम जमानत दे दी. जिला कोर्ट ने कहा है कि प्रथम दृष्टया अदालत को स्कूल के खिलाफ राजद्रोह का मामला नजर नहीं आया है. कोर्ट ने कहा कि “इस मामले में प्रथम दृष्टया में आईपीसी की धारा 124 A का केस बनता नहीं दिख रहा है।

#Karnataka #BidarSchool #CAA

Videos similaires